बीकानेर: किसान की ढाणी में लगी आग, बाइक सहित लाखों का सामान जलकर हुआ खाख
बीकानेर। जिले के श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ऊपनी गांव में शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे रोही में किसान सुरजाराम पुत्र गणेशाराम गोदारा की ढाणी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। पूरा परिवार खेत के काम में लगा हुआ था। तभी उनकी ढाणी से लपटें उठने लगी। आस पास के किसान भी मौके पर पहुंच गए और आग को बुझाने का प्रयास किया। जीएसएस पर फोन कर बिजली सप्लाई शुरू करवाई गई परंतु तब तक झोंपड़े में रखा सामान जलकर खाख हो गया। किसान परिवार लाखों के नुकसान से मायूस हो गया है। सुरजाराम ने बताया कि ढाणी में खड़ी की हुई एक नई मोटरसाइकिल जलकर खाख हो गई। इसी के साथ नई निकाल कर रखी 8 क्विंवट सरसों, 5 क्विंटल मोठ, 3 क्विंटल मूंग, 20 से अधिक पाइप, फव्वारें, ड्रम में रखा डीजल, मकान के दरवाजे लगवाने के लिए लाकर रखी लकड़ी सहित अनेक सामान जलकर राख हो गया। किसानों ने पटवारी महेश कुमार ओला को फोन कर सूचना देते हुए नुकसान का आंकलन कर प्रशासन से मदद करवाने की मांग की है।