बीकानेर: इस जगह झोंपड़े व छांद में आग, लाखों का सामान जलकर खाक
बीकानेर। दोपहर करीब 3 बजे पांचू की दक्षिण रोही में​ स्थित झोंपड़े में अचानक आग लग गई। इस घटना में झोंपड़े में रखा लाखों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आगजनी के समय परिवार के सदस्य कृषि कार्य के लिए बाहर गए हुए थे। आग की लपटें देखकर पास की ढाणियों के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और गांव में सूचना दी। इसके बाद रुपाराम सियाग और दानाराम मायला सहित ग्रामीण पानी के टैंकर लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग लगने से झोंपड़े में रखा अनाज, बर्तन, बिस्तर, कपड़े और अन्य सभी घरेलू सामान पूरी तरह जल गए। परिवार के सदस्य लालाराम और अन्य परिजन अपना आशियाना उजड़ता देख रोते-बिलखते रहे, जिन्हें ग्रामीणों ने ढांढस बंधाया। दानाराम मायला ने पीड़ित परिवार को तुरंत राशन सामग्री उपलब्ध कराई। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस गरीब परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।