खाजूवाला में इस जगह फैक्टरी में रखे पल्लर में लगी आग
खाजूवाला। चक 5 एसजेएम में एक फैक्टरी में रखा पल्लर (नीरा) में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर तुरंत खाजूवाला से दमकल को रवाना किया गया। दमकल ने तुरन्त पहुंचकर आग पर काबू पाया। संयुक्त व्यापार संघ रावला अध्यक्ष भंवरलाल पारीक ने बताया कि रावला के पास चक 5 एसजेएम में एक फैक्टरी में रले नीरे में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग की सूचना खाजूवाला उप पुलिस अधीक्षक अमरजीत चावला को दी गई। उन्होंने खाजूवाला नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सोहनलाल को सूचना दी। इस पर खाजूवाला में हाल ही में आई दमकल गाड़ी को रवाना किया। दमकल गाड़ी 20 मिनट में घटना स्थल पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अधिशासी अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए क्षेत्र में आग की घटनाएं बढ़ रही है। आग पर काबू पाने के लिए जिला कलक्टर की ओर से अस्थाई तौर पर नगरपालिका खाजूवाला को अग्निशमन गाड़ी उपलब्ध करवाई गई है। शुक्रवार को जैसे ही आग की सूचना मिली, तो तुरन्त गाड़ी को रवाना किया गया और आग पर काबू पाया गया। दमकल गाड़ी के लिए 01520-294115 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
खाजूवाला में इस जगह फैक्टरी में रखे पल्लर में लगी आग
