खाजूवाला में इस जगह ईंट भट्टे पर रखे पल्लर में लगी आग, पल्लर जलकर राख
खाजूवाला। चक 3 पालवी के पास बने ईंट भट्टे में रखे पल्लर (नीरा) में गुरुवार दोपहर को आग लग गई। आग के कारण यहां रखा 500-700 क्विंटल पल्लर जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को 3 पावली के ईंट भट्टे पर एकत्रित पल्लर के ढ़ेर में अचानक आग लग गई। आग लगने से सैकड़ों क्विंटल सरसों की पल्लर जलकर राख हो गई। तेज आंधी के चलते आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग की घटना नगरपालिका को सूचना दी, तो दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया, लेकिन तेज हवाएं चलने से आग पर काबू नहीं पाया गया। इसके बाद टैंकरों व दमकल के जरिए आग पर काबू पाया गया। क्षेत्र में इन दिनो हीटवेव के चलते आग से नुकसान हो गया है। बताया जा रहा है कि ईंट भट्टे पर आग की चिंगारी से आग लग गई। जानकारी मिलते ही आस-पास के ईंट भट्टा संचालक भी मौके पर पहुंचे।