बीकानेर में इस जगह तीन मंजिला टेंट हाउस में धधकी आग

बीकानेर में इस जगह तीन मंजिला टेंट हाउस में धधकी आग

बीकानेर। बज्जू कस्बे के खाजूवाला बस स्टैण्ड पर बुधवार दोपहर बाद एक तीन मंजिला टैंट हाउस व घर में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। अचानक लगी आग की सूचना पर बाजार में अफरा तफरी मच गई और बड़ी संया में लोग मौके पर जमा हो गए। बुधवार दोपहर करीब 4 बजे एक टैंट व्यापारी उमेदाराम फौजी के गोदाम में संभवत: विद्युत शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इसकी सूचना मिलने पर आसपास के व्यापारी व लोग मौके पर पहुंचे व ट्रैक्टर टैंकरों से आग पर पानी डालकर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। बढ़ती आग को देखकर आरडी 931 पर आग बुझाने के लिए दमकलें भी मौके पर बुलाई गई और दो दमकल व आधा दर्जन ट्रैक्टर टैंकर की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक गोदाम में रखा लाखों का सामान जल गया। आग लगने के दौरान दूसरी मंजिल पर एक परिवार भी रहता था। कुछ लोगों ने छत पर जाकर परिवार को निकाला व सिलेंडर को बाहर फेंका। बुधवार दोपहर आरडी 931 पर वन विभाग क्षेत्र में आग की सूचना पर दमकल पहुंची थी। इसी दौरान एक ओर हादसा बज्जू बाजार में हो गया। यदि दमकल मौके पर नहीं होती तो टैंट गोदाम में लगी आग से बड़ा हादसा हो जाता। घटना से तीन मंजिल बिल्डिंग में कई जगह दरारें आ गई है। हादसे को लेकर पुलिस ने इस भवन से लोगों को दूर रहने की सलाह दी।