हिस्ट्रीशीटर के घर पर फायरिंग से मचा हड़कंप, ये कारण आया सामने
जयपुर। जवाहर नगर थाना इलाके में गुरुवार देर रात कार सवार बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर के घर के बाहर फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना के दौरान, बदमाशों की कार एक स्कूटी से टकरा गई और झड़प भी हुई। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को मौके पर कारतूस का एक खोल भी मिला है। पुलिस ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा का जवाहर नगर स्थित सिंधी कॉलोनी में घर है। गुरुवार रात करीब 12:30 बजे हुई फायरिंग की घटना के दौरान घर पर राहुल और उसकी मां मौजूद थी। फायरिंग करने वालों ने राहुल को जान से मारने की धमकी देते हुए चिल्ला कर कहा… राहुल नंदा और बयान दे, तेरे को खत्म करेंगे।
फायरिंग के संबंध में राहुल की मां ने जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। मामले की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुलदीप गहलोत और राहुल नंदा के बीच विवाद चल रहा है। कुलदीप भी मोतीडूंगरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है, उसके खिलाफ चल रहे एक केस में राहुल गवाह है। माना जा रहा है कि, उस पर गवाही न देने का दबाव बनाने के लिए फायरिंग कराई गई है। आरोपी राहुल नंदा के खिलाफ 25 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।