शादी में फायरिंग, दूल्हे के दोस्त की बेटी की मौत, डीजे पर नाचते समय युवक गोलियां चला रहे थे

खैरथल-तिजारा के मुंडावर में शादी समारोह में डीजे पर नाचते समय अचानक गोली चल गई। गोली दूल्हे के दोस्त की 6 साल की बेटी के सिर में लगी, जिसके बाद उसे नीमराना के निजी हॉस्पिटल ले गए। यहां से जयपुर ले जाने के दौरान बच्ची की मौत हो गई। घटना जसाई गांव में सोमवार रात 10 बजे हुई। थाना प्रभारी महावीर सिंह शेखावत ने बताया- गांव में 22 नवंबर को राजेश जाट की शादी होनी है। शादी से पहले ‘बान’ (शादी से पहले की रस्म) देने का कार्यक्रम रखा गया था। इसी गांव का राजेश का दोस्त सतपाल मीणा अपनी बेटी वीरा (6) और परिवार समेत समारोह में आया था। डीजे पर 5-7 युवक पिस्तौल लहराते हुए नाच रहे थे। बच्ची के पिता सतपाल ने बताया- घर के गेट पर डीजे चल रहा था। मैं उस समय डीजे से थोड़ी दूर खड़ा था। वीरा घर के अंदर चौक में थी। तभी मुझे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। अंदर से चिल्लाने की आवाज आई तो मैं भागकर चौक में गया। वहां बेटी वीरा खून से लथपथ थी। वीरा के मामा शिव कुमार ने बताया- डीजे पर नाचते समय लगातार फायरिंग हो रही थी। इसी दौरान एक गोली बच्ची को लग गई।