दिनदहाड़े फायरिंग: आधा दर्जन बदमाशों ने एसयूवी में तोड़फोड़ कर युवक को मारी गोली, इलाके में फैली दहशत

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, शनिवार शाम शहर के खोह नागोरियान थाना क्षेत्र में कुन्दनपुरा फाटक के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आधा दर्जन बदमाशों ने सरेराह एक एसयूवी पर हमला कर दिया। बदमाशों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की और अंदर बैठे युवक को बाहर निकालकर पैर में दो गोलियां मार दीं। इसके बाद सभी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

लेन-देन के विवाद में चली गोलियां:-

पुलिस के अनुसार, गोलीकांड में घायल युवक की पहचान बृजराज मीणा (35) निवासी महेशवा, करौली के रूप में हुई है। बृजराज अपने साथियों राजाराम और विष्णुकांत मीणा के साथ टोडाभीम से जयपुर आया था। तीनों कुन्दनपुरा फाटक के पास एसयूवी में बैठे थे, तभी दूसरी गाड़ी में सवार बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बृजराज को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

साथियों को नहीं पहुंचाया नुकसान:-

पुलिस जांच में सामने आया है कि बृजराज और हमलावरों के बीच पुराने लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते बदमाशों ने उसे निशाना बनाया। हमले के दौरान बृजराज के साथ मौजूद उसके दोनों साथियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं।