शहर के इस कोचिंग सेंटर के पास फायरिंग, छात्रा को लगी गोली, पुलिस बोली- गाड़ी से पत्थर उछलने से चोट लगी
कोचिंग सेंटर के पास फायरिंग का मामला सामने आया है। इस दौरान कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही एक छात्रा को कोहनी में गोली लग गई। छात्रा कोचिंग सेंटर के पास ही दुकान पर चाय पी रही थी। पुलिस ने कहा कि किसी गाड़ी के टायर से उछले पत्थर के कारण छात्रा चोटिल हुई है। हालांकि जब हॉस्पिटल में घायल छात्रा का एक्सरे करवाया तो उसमें गोली नजर आई। घटना मानजी का हत्था इलाके की है। जानकारी के अनुसार, छात्रा मानजी का हत्था स्थित एक कोचिंग सेंटर में एसआई भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही है। वह बुधवार शाम करीब 6 बजे अपनी दोस्त के साथ कोचिंग सेंटर के पास चाय की दुकान पर बैठी थी। इस दौरान एक रिटायर्ड सैनिक भी पास में चाय पी रहे थे।
उसी दौरान रिटायर्ड सैनिक को कुछ आवाज सुनाई धी, जो उनकी कार के बोनट से टकराने से आई थी। उन्होंने कार के पास जाकर देखा तो बोनट पर निशान नजर आया। वहीं चाय पी रही छात्रा की कोहनी से खून बह रहा था। तब तक फायरिंग की बात फैल गई। सहेली ने तुरंत अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने घायल युवती के भाई को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल छात्रा को पहले सनसिटी अस्पताल ले गए, जहां से उसे मथुरादास माथुर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। मामला जोधपुर का है।