उधार दिए रुपए मांगने पर फायरिंग, पीड़ित ने नीचे झुककर बचाई जान

उधार दिए रुपए मांगने पर फायरिंग, पीड़ित ने नीचे झुककर बचाई जान

हनुमानगढ़। जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में उधार के पैसे मांगने पर गोली चलने की घटना सामने आई है। फायरिंग के दौरान पीड़ित ने नीचे झुककर जान बचाई, लेकिन छर्रे की चोट से पास खड़े भीमसेन और मुकेश घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी अमन को डिटेन किया। पीलीबंगा थाने में दर्ज रिपोर्ट में पीड़ित राजेन्द्र स्वामी ने बताया कि उसने श्रवण नामक व्यक्ति को 6 मई 2024 को 50 हजार रुपए उधार दिए थे। श्रवण ट्रैक्टर की किश्त भरने के लिए रुपए उधार ले गया था। तय समय सीमा समाप्त होने के बाद भी पैसे नहीं लौटाए गए। 25 जनवरी को राजेन्द्र ने श्रवण के बेटे रमन को रास्ते में रोककर बातचीत की। इस दौरान रमन ने अपने बड़े भाई अमन को बुलाया। अमन ने वहां पहुंचते ही गुस्से में आकर जेब से देसी कट्टा निकाला और राजेन्द्र पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। फायरिंग के दौरान राजेन्द्र झुककर बच गया, लेकिन छर्रे की चोट से पास खड़े भीमसेन और मुकेश घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को डिटेन किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रार्थी ने आरोपी से जान-माल का खतरा जताते हुए न्याय की मांग की है। मामले की जांच जारी है।