R.खबर ब्यूरो। चित्तौड़गढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जंहा उदयपुर नेशनल हाइवे पर डोडा चूरा तस्करों को पकड़ने गई मध्यप्रदेश के नीमच केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम पर फायरिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार तस्करों की फायरिंग में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो टीम के एक अधिकारी घायल हो गए। वहीं तस्करों ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम की गाड़ी को अपनी कार से जोरदार टक्कर मार कर उड़ाने की कोशिश की।
इस टक्कर में भी ब्यूरो की गाड़ी में बैठे दो अधिकारी घायल हुए है। हालांकि इसके बावजूद टीम ने बहादुरी दिखाते हुए एक तस्कर को दबोच लिया है। जबकि बाकी तस्कर मौके से फरार हो गए। इस पूरी घटना का वीडियों मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। नारकोटिक्स ब्यूरो टीम ने तस्करों की इनोवा गाड़ी से 345 किलोग्राम से अधिक डोडा चूरा बरामद किया है।
घटना चित्तौड़गढ़ में नेशनल हाइवे स्थित नारायण पूरा टोल प्लाजा की है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ से बाड़मेर डोडा चूरा तस्करी करने की सूचना मिली थी। वाहनों की पहचान के आधार पर टीम ने गुजरात पासिंग नंबर की गाड़ी आते ही टोल प्लाजा पर बेरिकेट के पास तस्करों की गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगा दी। इस पर तस्करों ने तेज गति से इनोवा से ब्यूरो की गाड़ी को टक्कर मार दी और गाड़ी से उतरते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी।