
खाजूवाला, हरित राजस्थान अभियान के तहत शिक्षक दिवस एवं एलीमेंट्री सेकंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) का प्रथम स्थापना दिवस सैकड़ों पौधे लगाकर मनाया गया। संघ प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद के नेतृत्व में राउमावि शिवनगर में व्याख्याता गोवर्धनलाल गोदारा, सुजानसिंह राठौड़, तेजपाल मेघवाल, रणछोड़ सिंह सोढा, दयाराम, प्रेमसिंह, गणेशाराम, बहादुर सिंह, प्रभुराम ने पौधे लगाकर उनके संरक्षण की शपथ ली।


इसी प्रकार रा.उ.मा.वि जालवाली में महिला संगठन मंत्री भावना मक्कड़, खाजूवाला में प्रदेश मुख्य संगठन मंत्री काशी सारस्वत, राउप्रावि रावत माइनर में कुलदीप यादव, रा.प्रा.वि. चार बीएम में जाकिर अली सहित पूरे ब्लॉक में संघ के पदाधिकारियों ने पौधे लगाकर शिक्षक दिवस एवं संघ का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया।