खाजूवाला, खाजूवाला पंचायत समिति में सोमवार को पहली साधारण सभा का आयोजन हुआ। पंचायत समिति में हुई इस साधारण सभा की अध्यक्षता नवनिर्वाचित प्रधान ममता बिरड़ा ने की। सभा में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य, सरपंच व जिला परिषद् सदस्य उपस्थित हुए। सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों की जन समस्याओं के बारे में बैठक में मुद्दा उठाया। बैठ शुरू होते ही एक बार के लिए छोटा सा हंगामा भी हुआ। जिसमें प्रतिनिधियों को बैठक से बाहर करने की बात कही गई। जिसपर विकास अधिकारी ने नवनिर्वाचित सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों को ही बैठक में बैठने का कहा। यहां से प्रतिनिधियों को बाहर किया गया।
खाजूवाला पंचायत समिति की कुल 31 ग्राम पंचायतों में 17 सरपंच मौजूद रहे। वहीं 12 पंचायत समिति सदस्य भी बैठक में मौजूद रहे। इस बार विकास अधिकारी के सख्त रवैया के चलते महिला सरपंच के साथ आए सरपंच प्रतिनिधि को अंदर बैठक में नहीं बैठने दिया। विकास अधिकारी राजेंद्र जोईया ने कहा कि जो प्रतिनिधि जनता द्वारा चुनकर आए हैं वहीं बैठक में बैठेंगे। कुछ सरपंच प्रतिनिधियों ने इसको लेकर एक बार शोर-शराबा भी किया। हालांकि इस बैठक में काफी सरपंच नदारद भी रहे। इस साधारण सभा में कुल 5 महिलाएं ही नजर आई। जनता द्वारा चुनी गई इन महिलाओं ने बैठक में किसी भी प्रकार की समस्या से प्रशासन को अवगत नहीं करवाया। बैठक में पहुंचे क्षेत्र के अनेक सरपंचों तथा पंचायत समिति सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं से प्रशासन को अवगत करवाया। शिक्षा चिकित्सा और राजस्व विभाग के अनेक मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गई। अधिकारियों ने सरपंच व पंचायत समिति सदस्यों से अनेक विकास कार्यों के प्रस्ताव लेकर जल्द समाधान करने का आश्वासन भी दिया। बैठक में सबसे ज्यादा मुद्दे सियासर चौगान सरपंच खलील खां, आनंदगढ़ सरपंच दुरस्सदान चारण, 20 बीडी सरपंच चेतराम भांभु, 14 बीडी सरपंच राजाराम कस्वां, खाजूवाला सरपंच अशोक फौजी, डायरेक्टर दिलीप जलंधरा, 34 केवाईडी सरपंच मांगीलाल के द्वारा अपने ग्राम पंचायतों में पेयजल, चिकित्सा, उप स्वास्थ्य केंद्र, नहर में जमा सिल्ट निकालने, पंचायतों में टेंडर प्रक्रिया, अनेक विद्यालयों में अध्यापकों की कमी, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक समस्याओं से संबंधित बैठक में प्रस्ताव दिए गए। बैठक के अंत में प्रधान ममता बिरड़ा ने इन सभी समस्याओं को जल्द निस्तारण करने का आश्वासन भी जनप्रतिनिधियों को दिया। बैठक में एसडीएम मिथिलेश कुमार, तहसीलदार गिरधारी सिंह, विकास अधिकारी राजेंद्र जोईया, सीबीईओ रामप्रताप मीणा, डॉ रवि मेघवाल सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
पंचायत समिति की पहली साधारण सभा सम्पन्न, जनप्रतिनिधियों ने उठाए क्षेत्र के मुद्दे
