बीकानेर: पहले स्टेटस लगाया, फिर युवक ने करली खुदकुशी
नोखा कस्बे में रविवार को ट्रेन के सामने कूदकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक रोड़ा निवासी जगदीश पुत्र रेड़ाराम बिश्नोई ने दी रिपोर्ट में बताया कि रविवार को सुबह करीब 5 बजे उसके पुत्र मांगीलाल ने सर्वो ंतम सीमेंट फैक्ट्री, नागौर रोड़ नोखा रेलवे ट्रेक पर ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर अपनी ईहलीला समाप्तकर ली। इससे पहले उसने अपने फेसबुक अकाउंट व इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टेटस लगाया कि उसकी जिदंगी आराम से जी रहा था, जिंदगी का खेल खत्म होने का कारण रामनिवास उर्फ पप्पू पुत्र कुंभाराम भादू और दो उसके नजदीकी होने के कारण उनका नाम नहीं लेना चाहता। उसने आरोप लगाया कि उसकी जिदंगी खत्म होने के कारण चार लोग हैं। वह तो यहां से चला जाएगा, लेकिन एक दिन उनका परिवार भी ऐसे ही खत्म होगा। याद रखना भगवान इनको माफ नहीं करेगा और किसी का हंसता खेलता परिवार उजाड़ा है। इतना दुख वह सहन नहीं कर सकता है। इसलिए यह कदम उठा रहा है। उसके परिवार की कोई गलती नहीं है। इतना लिखकर उसने अपनी फेसबुक आईडी व इंस्टाग्राम आईडी पर स्टेटस अपलोड किया। इतना सुसाइट नोट में लिखकर उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

