तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज, देसलसर में भारतमाला पुलिया के पास की घटना
R.खबर ब्यूरो। नोखा, देसलसर में भारतमाला रोड़ पुलिया के पास बीती रात्रि को कुछ लोगों द्वारा पहले एक युवक को गाड़ी से टक्कर मारने और बाद में उसकी लाठियों से पीटकर हत्या करने के मामले में रविवार को थाने में तीन जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। इस मामले में दो जनों को राउंडअप कर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
कार्यवाहक एसएचओ अमित कुमार के मुताबिक जांगलू निवासी प्रमोद बेनीवाल पुत्र बाबूलाल ने रिपोर्ट में बताया कि शनिवार देरशाम को वह स्वयं, प्रमोद, सुनील, ओमप्रकाश उर्फ कालूराम, श्रवण आदि कैम्पर में सवार होकर देसलसर की भारतमाला पुलिया के पास भजन लाल ट्रक चालक को लेने गए थे। तभी जांगलू निवासी रामस्वरुप पुत्र फूलाराम, उसके पुत्र विकास व राजेश कैम्पर से पीछा करते हुए वहां आए और उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी, तो वे नीचे उतरे। तभी आरोपियों ने अपनी गाड़ी घूमाते हुए सुनील को टक्कर मारी और बाद में गाड़ी से नीचे उतरकर उसके साथ लाठी-सरियों से मारपीट करने लगे। बीचबचाव करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने सुनील पर ताबड़तोड़ वार करते हुए उसे जान से मार दिया। आरोपियों ने जाते समय धमकी दी कि उनके दुश्मनों का साथ देने वालों का यही अंजाम होगा। घटना के दौरान वहां से निकलने वाले कुछ लोग एकत्रित होने लगे तो आरोपीगण वहां से गाड़ी लेकर भाग गए।
लहूलुहान हालत में सुनील पुत्र श्रीराम को बीकानेर पीबीएम अस्पताल में लेकर गए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक सुनील का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुर्पुद किया। घटना स्थल पर पहुंचकर मौके से साक्ष्य जुटाए। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मृतक सुनील से जमीन विवाद को लेकर आपसी रंजिश थी। इसी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है।