











मेगा हाईवे पर बारात की पांच गाड़ियां टकराई, अचानक ब्रेक लगाने से एक-दूसरे के पीछे घुसी
डीडवाना जिले के मेगा हाईवे पर मंगलवार देर रात बड़ा हादसा टल गया। छोटी खाटू से सुजानगढ़ जा रही बारात की पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं। यह हादसा तितरी और खामियाद के बीच हुआ। किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन सभी गाड़ियों के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के अनुसार, बारात में शामिल एक कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रही अन्य गाड़ियां एक के बाद एक उससे टकरा गईं। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क को जल्द ही साफ कर यातायात को बहाल किया गया।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह दुर्घटना तेज रफ्तार और वाहनों के बीच पर्याप्त दूरी न रखने के कारण हुई। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

