rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बदमाशों ने शराब ठेके पर की पांच राउंड फायरिंग, कूलर से सेल्समैन की बच गई जान

शराब ठेके पर बाइक सवार बदमाशों ने महज तीन सेकंड में पांच राउंड फायरिंग कर सनसनी फैला दी। बदमाश बिना नंबर की बाइक पर चंवरा मोड़ की ओर से आए और ठेके के सामने रुककर बाइक पर बैठे-बैठे ही गोलियां चला दीं। इसके बाद बिना कुछ बोले चंवरा की तरफ फरार हो गए। थानाधिकारी राममनोहर ने बताया कि घटना की सूचना रात करीब एक बजे मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से फायरिंग के पांच खोल बरामद किए गए। ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद अलग-अलग टीमें जांच में जुट गई हैं। अन्य स्थानों के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। ठेके पर सो रहे सेल्समैन सरनाम रावत की जान बाल-बाल बची। बदमाशों द्वारा चलाई गई पांच गोलियों में से तीन गोली ठेके के आगे लगे कूलर में जा लगी, जबकि दो गोली शटर और लोहे की ग्रिल में लगी। मामला झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी कस्बे का है।