खाजूवाला में एफएम का स्टेशन होगा चालू, पीएम मोदी कर सकते है उद्घाटन

खाजूवाला, भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे खाजूवाला इलाके में ऑल इंडिया रेडियो का एफएम स्टेशन चालू होगा। यह केंद्र 15 किलोमीटर दायरे में सुनाई देगा। इसके लिए रिले ट्रांसमीटर सेंटर की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि 26 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में एक साथ कई एफएम स्टेशन चालू करेंगे। उन्हीं में खाजूवाला शामिल है, माना जा रहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 26 जनवरी को देश 75 नए एफएम स्टेशन चालू किए जा सकते हैं।

जिसके कारण खाजूवाला में एफएम स्टेशन इंस्टॉल करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है, यहां पहले से स्थापित पुराने लो पावर ट्रांसमीटर (एचपीटी) को 100 वाट का नया ट्रांसमीटर और एंटीना लगाया गया है। इसके अलावा एक एक्सचेंज व आईटी सिस्टम भेजा गया है ताकि आईपी ऐड्रेस क्रिएट किया जा सके। इस आईंपी के जरिए ऑनलाइन उद्घाटन होगा। आकाशवाणी बीकानेर के नियंत्रक एवं अभियंता नरेंद्र प्रभाकर का कहना है कि खाजूवाला में एफएम सेटअप स्थापित हो गया है, इसका उद्घाटन संभवत 26 जनवरी को होगा।

क्या होगा खाजूवाला एफएम में

खाजूवाला सहित पूरे सीमावर्ती इलाके अपने देश की फ्रीक्वेंसी की वजह पाकिस्तान की फ्रीक्वेंसी महसूस की जाती रही है। अब खाजूवाला मैं सुबह 6:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक विविध भारती का एफएम चालू रहेगा। अभी बीकानेर शहर में आकाशवाणी का एफएम स्टेशन है। इसकी रेंज 65 किलोमीटर तक है।