खाजूवाला में 18 मई से फॉलोअप कैंप शुरु होंगे, एसडीएम ने ली बैठक

खाजूवाला, खाजूवाला में प्रशासन गांव के संग अभियान 18 मई से शुरू होंगे। इस दौरान राजस्व के लंबित मामलों के निस्तारण के लिए तैयारियों को लेकर सोमवार को एसडीएम श्योराम ने पटवारी, गिरदावर, भू-अभिलेख कार्मिको की बैठक ली। एसडीएम के अनुसार पूर्व में चलाए गए ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ के फॉलोअप कैंप हर बधुवार को सरकार के निर्देशानुसार आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान कैंप के दौरान अधूरे पड़े कार्यों और जनता से जुड़े जो मामले है उनका निस्तारण करवाया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि 18 मई को दंतौर, 25 मई को 14 बीड़ी, 1 जून को 2 केएलडी, 8 जून को 17 केवाईडी तथा 15 जून को खाजूवाला में कैंप होंगे। इस दौरान मीटिंग में तहसीलदार गिरधारी सिंह सहित पटवारी व गिरदावर मौजूद रहे।