खाद्य सुरक्षा योजना: 10 दिन में राजस्थान के सभी FCI डिपो से कैसे उठेगा 15 लाख क्विंटल गेहूं, पढ़े पूरी खबर…
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में जयपुर समेत सभी जिलों में एफसीआइ डिपो से खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मई महीने के लिए आवंटित 23 लाख क्विंटल गेहूं के उठाव की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। बताया जा रहा है कि डिपो पर गेहूं की बोरी उठाने वाले हमाल ज्यादा मजदूरी मिलने के कारण बड़ी मंडियों में चले गए हैं। अब मई महीने का गेहूं उठाने के लिए 10 दिन ही बचे हैं और करीब 15 लाख क्विंटल गेहूं के लैप्स होने की आशंका बनती दिख रही है।
आरओ भी देरी से जारी:-
जांच पड़ताल में यह भी सामने आया कि इस बार एफसीआइ की ओर से गेहूं के उठाव के लिए ऑनलाइन आरओ 16 अप्रेल तक जारी हुआ। उधर, मजदूरों की कमी के चलते अफरा-तफरी पहले से ही मची हुई है। ऐसे में अब उठाव के लिए 10 दिन का समय ही बचा है। एफसीआइ के गांधी नगर डिपो पर एक ट्रक चालक ने कहा कि गेहूं के लिए चाकसू से आया हूं। किसी तरह गेहूं भरने के लिए मजदूरों को राजी किया है, लेकिन 500 की जगह 250 बोरी ही भरी जा रही हैं।
3 दिन में भरा जा रहा एक ट्रक:-
एफसीआइ डिपो पर हमाल को एक बोरी उठाने के 3 रुपए 30 पैसे तक ही मिलते हैं। वहीं अभी मंडियों में गेहूं की बंपर आवक हो रही है। ऐसे में वहां उन्हें एक बोरी उठाने के 8 से 10 रुपए तक मिल रहे हैं। ऐसे में एफसीआइ डिपो पर मजदूरों का टोटा हो गया है और एक ट्रक तीन दिन में भरा जा रहा है। इधर-उधर से मजदूर लाकर किसी तरह ट्रकों में गेहूं लोड किया जा रहा है।