उपवन संरक्षक राठौड़ ने किया वन विकास कार्यो का निरीक्षण

खाजूवाला, छतरगढ़ उपवन संरक्षक दलीप सिंह राठौड़ ने रेंज बेरियांवाली, दंतोर व 61 हैड का भ्रमण रविवार को किया।
क्षेत्रीय रेंज अधिकारी सुरेंद्र पाल मीणा ने बताया कि छतरगढ़ उपवन संरक्षक दलीप सिंह राठौड़ रविवार को खाजूवाला के दौरे पर रहे। उन्होंने तीनो रेंजों में चल रहे वन विकास कार्यों व नर्सरी का निरीक्षण किया। साइडों पर स्थानीय प्रजातियों जैसे खेजड़ी, जाल, रोहिडा, बैर इत्यादि के पौधों का पौधारोपण में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। नर्सरी में स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार छायादार व फलदार पौधे तैयार करने के भी निर्देश दिए।