वन विभाग ने पकड़े लकड़ियों से भरे दो ट्रेक्टर-रेहड़े

खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला-दंतौर में पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से चल रही है। बीती रात वन विभाग की टीम ने हरी लकड़ियों से भरे दो रेहडे पकड़े है। जिन्हें रेंज में खड़ा करवाया गया है।
खाजूवाला क्षेत्र में वन-विभाग द्वारा कार्रवाई तो की जाते है लेकिन इन वन-माफियाओ में ना तो प्रशासन का भय रहा है और ना ही विभाग का। क्षेत्र में रोजाना हजारो क्विंटल लकड़ियां काटकर आरा मशीनों में व जिप्सम फैक्टरियों में भेजी जा रही है।


क्षैत्रिय वन अधिकारी रेंज दंतौर भेर्वेंदर सिंह ने बताया कि गुरुवार रात्रि को वन विभाग की टीम ने मुखबीर की सूचना पर हरी लकड़ियों से भरे दो रेहड़ो को पकड़ा है। खाजूवाला के चक 39-40 केजेडी के पास मुख़बिर की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची व कार्रवाई। इन ट्रेक्टर रेहड़ा में लगभग 200 क्विंटल थी।