खाजूवाला, खाजूवाला वन-विभाग की टीमों द्वारा एक बार फिर से अवैध लकडिय़ों के माफियाओं पर सिकंजा कसने के लिए कमर कस ली है। खाजूवाला के 61 हैड रेंज की टीम ने अवैध हरी लकडिय़ों से भरी हुई ट्रैक्टर रेहड़ा पकड़ी है।
रेंजर कपिल चौधरी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को 61 हैड रेंज की टीम ने अवैध हरी लकडिय़ां परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर रेहड़ा के साथ बहादूर सिंह पुत्र पाल सिंह 1 केवाईडी रावला को 25 केवाईडी से 2 कालूवाला की रोड़ पर पकड़ा। जिससे परिवहन का परमिट मांगा गया। परमिट नहीं होने पर टीम ने ट्रैक्टर रेहड़ा को जब्त कर लिया है। इस मौके पर टीम में हेतराम भाम्भू, विनोद सहारण, वेदप्रकाश, प्रवीण कुमार ने कार्यवाही की।