वन विभाग ने मनाया विश्व वानिकी दिवस

खाजूवाला, वन विभाग द्वारा सोमवार को विश्व वानिकी दिवस रेंज कार्यालय बेरियांवली में संयुक्त रूप से मनाया गया। जिसमें रेंज बैरियावाली, दंतोर व 61 हैड, केवाईडी के स्टाफ द्वारा पौधारोपण किया गया। कार्यालय में मोहनलाल मीणा क्षेत्रीय वन अधिकारी बेरियांवली, सुरेंद्र पाल मीणा क्षेत्रीय वन अधिकारी दंतोर, हरिकिशन सहायक वनपाल, राजबाला सहायक वनपाल, अनिल कुमार, लक्खा सिंह, प्रवीण कुमार वनरक्षक, भागीरथ सिंह आदि मौजूद रहे।