खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में लगातार हो रही हरे पेड़ों की कटाई के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 दिनों में 7 ट्रकों को जब्त किया है। सभी ट्रकों को वन-विभाग की टीम ने अलग-अलग कार्यवाही करते हुए जब्त किया है।
61 हैड क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेन्द्र पाल मीणा ने बताया कि सीसीएफ के द्वारा गठित फ्लाइंग टीम ने गस्त दल ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 2 केंटर, 4 ट्रक, 1 ट्रेलर को हरी लकडिय़ों के अवैध रूप से परिवहन करते हुए जप्त किया है। जिनमें हजारों क्विंटल हरि लकडिय़ां वन विभाग ने जब्त की है। ये सभी लकडिय़ां खाजूवाला सहित आसपास के क्षेत्रों से हरे पेड़ों की कटाई कर हरियाणा ले जाई जा रही थी। सीसीएफ की फ्लाइंग टीम ने गस्त के दौरान अलग-अलग कार्रवाई करते हुए इन सभी वाहनों को जब्त कर बेरियावाली व 61 हेड रेंज को सुपुर्द किया है। जिसमें 174 टन माल के साथ 7 ट्रकों को पकड़ा है। जिसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
वन-विभाग की टीम ने 10 दिन में हरी लकडिय़ों से भरे 7 ट्रक पकड़े
