खाजूवाला, राज्य सरकार की घर-घर औषधि योजना के तहत वन विभाग के द्वारा मंगलवार को कटपुतली के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों जागृति लाने का प्रयास किया गया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज दंतौर सुरेन्द्र पाल मीणा ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जब देश जूझ रहा था, तब लोगों को आयुर्वेद की जड़ी बूटियों के काढ़े के माध्यम से अपना बचाव किया था। जिसके तहत तुलसी, अश्वगंधा, गिलोय व कालमेघ आदि औषधियों युक्त पौधों का विशेष सहयोग महामारी में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए किया गया। जिसको राज्य सरकार द्वारा अब घर-घर औषधि योजना के तहत हर व्यक्ति के घर तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा यह जिम्मेदारी वन विभाग को दी गई है। वन विभाग औषधि युक्त पौधों को अब घर घर पहुंचाने का कार्य कर रहा है। जिसको लेकर वन विभाग द्वारा इन पौधों के उपयोग तथा इनके फायदों के बारे में कटपुतली लगाकर लोगों को जागृत करने का कार्य भी किया गया। वन-विभाग ने सब्जी मण्डी में कटपुतली लगाकर इन पौधों के बारे में लोगों को बताया। इसी को लेकर मंगलवार को वन विभाग द्वारा कटपुतली के माध्यम से इन औषधि युक्त पौधों को घर में लगाने तथा उनका उपयोग करने की अपील की गई।
वन-विभाग ने कटपुतली के माध्यम से लोगों में जागृति लाने का किया प्रयास
