rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला बेरियांवाली रेंज वन-विभाग की टीम ने रविवार रात्रि को अवैध लकडिय़ों के परिवहन की रोकथाम के लिए उप वन संरक्षक छतरगढ़ के निर्देश पर गश्ती दल ने एक पिकअप सहित दो अपराधियों को पकड़ा है।
वन-विभाग के अनिल बिश्नोई ने बताया कि रविवार रात्रि को गश्ती दल प्रभारी धर्मपाल वनपाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए सियासर के पास से एक पिकअप गाड़ी में अवैध हरी लकडिय़ां भरी हुई पकड़ी। जिसमें 30 क्विंटल अवैध लकडिय़ां डालकर दो अपराधी जा रहे थे। जिनसे परमिटा मांगा परमिट नहीं होने पर वन-विभाग की टीम ने पिकअप सहित कमलजीत वार्ड नम्बर 18 खाजूवाला व प्रितम सिंह बावरी निवासी 179 फाल को पकड़ा है। कार्यवाही में वन-विभाग के सतपला भाम्भू वनरक्षक, सुबोध कुमार वन-रक्षक व विनोद सहारण वन रक्षक साथ रहे।