इतनी तारीख को बीकानेर आएंगे पूर्व सीएम अशोक गहलोत, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल
बीकानेर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर 29 जुलाई को बीकानेर आएंगे। जानकारी के अनुसार गहलोत 29 जुलाई को सुबह सीकर से रवाना होकर दोपहर में जोधपुर बाइपास स्थित पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल के फार्म हाउस पहुंचेंगे। वहां पर कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम रखा गया है। मेघवाल ने बताया कि गहलोत के दौरे की मंजूरी मिल गई है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को बुलाया जा रहा है। गहलोत रात्रि विश्राम बीकानेर में ही करेंगे। दूसरे दिन 30 जुलाई को प्रोफेसर अशोक आचार्य की पुण्य तिथि पर गांधी का जीवन दर्शन और संविधान विषय पर संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। आयोजक संजय आचार्य ने बताया कि ख्यातनाम साहित्यकार नंद किशोर आचार्य और कुमार प्रशांत मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम धरणीधर रंगमंच पर रखा गया है। शाम 6 बजे पुष्करणा कन्या छात्रावास का लोकार्पण करेंगे।