130 की स्पीड में फार्च्यूनर कार डंपर में घुसी, कार के ड्राइवर की खोपड़ी खुल गई
अलवर-राजगढ़ रोड पर बावड़ी तिराहे पर बने ब्रेकर के निकट शुक्रवार देर रात 130 की स्पीड में फॉर्च्यूनर कार डंपर से टकरा गई। जिससे कार ड्राइवर दौसा के पातरखेड़ा गांव निवासी खेमराज (30) पुत्र नंदलाल मीना की मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि ड्राइवर की खोपड़ी का ऊपरी हिस्सा खुल गया। इसी जगह 1 महीने पहले जयपुर मुख्यालय ड्यूटी जा रहे पुलिस सब इंस्पेक्टर की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।
यहां एक्सीडेंट का मुख्य कारण ब्रेकर है। जो गलत ढंग से बना हुआ है। दूसरा ब्रेकर पर न रिफलेक्टर हैं न सफेद लाइन। जिसके कारण दूर से नजर नहीं आता है। नजदीक आने पर अचानक ब्रेक लगाने पर एक्सीडेंट हो जाते हैं।
राजगढ़ थाना क्षेत्र के कोठी नारायणपुर पुलिस चौकी प्रभारी हैड कांस्टेबल रमेश चंद मीना ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे राजगढ़-अलवर सड़क मार्ग बावड़ी तिराहे के समीप ट्रेलर में फॉर्च्यूनर गाड़ी घुस गई। जिससे कार के खेमराज पुत्र नंदलाल निवासी पातरखेड़ा, दौसा की मौत हो गई। पहले शव को सीएचसी लेकर आए। कार मौके पर मिली। लेकिन डंपर का ड्राइवर लेकर भाग गया।
एक्सीडेंट भयानक था। मौके के हालत देखकर लगता है कि कार 125 से 130 की स्पीड पर होगी। कार के आगे का पूरा हिस्सा बिखर गया। कुछ हिस्सा तो पीछे की तरफ आ गया। ड्राइवर की खोपड़ी खुल गई। खून भी दूर तक बिखरा मिला।
जिससे लगता है कि कार रफ़तार में थी। कार अलवर शहर के रूपबास निवासी प्रोपर्टी डीलर ओमप्रकाश मीणा की थी। खेमराज मीना उसका ड्राइवर था। खेमराज रात को अलवर से खुद के गांव जाने के लिए निकला था। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर किसी तरह के नशे में नहीं था। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। पिता खेती करते हैं।