rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

कोटा, शहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने सोमवार रात गश्त के दौरान एक कार में जुआ खेलते हुए बूंदी के सदर इलाके में रहने वाले चार सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। कोटा एसपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुकेश कुमार गुर्जर (38), राकेश कुमार गुर्जर (31), कुंज बिहारी गुर्जर (27) एवं जोधराज गुर्जर (23) है। इनसे दांव पर लगी रकम 4,25,000 रुपये, 13 सट्टा डायरी व जुआ हिसाब की दो डायरियां जब्त की गई है।

एसपी गौरव यादव ने बताया कि ​सोमवार रात को गश्त के दौरान शंभुपुरा पुलिया के नीचे एक लक्जरी कार के अंदर चार युवकों को बैठे देखा। पुलिस ने कार की चेकिंग कर युवकों से पूछताछ की तो सामने आया कि ताश पत्तों पर जुआं खेल रहे थे।

इनमें कार सवार गिरोह का मुखिया मुकेश कुमार भी शामिल था, जो कि बूंदी जिले के ढ़ाबी में अपना सट्टे का कारोबार चलाता है। उसके खिलाफ थाना सदर जिला बूंदी में चार प्रकरण धारा 13 आरपीजीओ के दर्ज है। इस पर पुलिस ने चारों सटाेरियों को गिरफ्तार कर लिया।