कार पलटने से चार जाने हुए घायल, बीकानेर किया रैफर

खाजूवाला, खाजूवाला-रावला मार्ग पर चक 7 पीएचएम के पास शुक्रवार दोपहर में अल्टो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार एक पुरुष तीन महिलाएं व दो बच्चे घायल हो गए।


खाजूवाला के चक 7 पीएचएम के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार एक पुरुष तीन महिलाएं व दो बच्चे घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों की मदद से क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकालकर उप जिला अस्पताल खाजूवाला में लाया गया।

उप जिला अस्पताल खाजूवाला से चार गंभीर घायलों को पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर रैफर किया गया। घायलों में खाजूवाला के कुंडल निवासी 60 वर्षीय लाल शाह, 55 वर्षीय गुड्डी, 30 वर्षीय शबनम व 4 वर्षीय अमान शाह को गंभीर हालत में बीकानेर रैफर किया गया। जबकि 6 माह की मिनाज व 25 वर्षीय नसरीना को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची।