व्यापारी को पिस्तौल दिखा 2 लाख रु. लूट ले गए 4 नकाबपोश


rkhabarrkhabar

व्यापारी को पिस्तौल दिखा 2 लाख रु. लूट ले गए 4 नकाबपोश
हनुमानगढ़। गांव दीनगढ़ में बुधवार शाम करीब सवा 7 बजे चार नकाबपोश बदमाश एक सीमेंट व्यवसायी को पिस्तौल दिखाकर 2 लाख रुपए लूटकर ले गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने नाकाबंदी करवाई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि लुटेरों की पहचान कर पकड़ा जा सके। इसमें एक का चेहरा नजर आ रहा है जबकि तीन ने चेहरों को पूरी तरह से ढका हुआ है। जानकारी के अनुसार कृष्ण बहादुर निवासी दीनगढ़ और एक अन्य अपनी फर्म भादू सीमेंट दुकान पर बैठे हुए थे।तभी नकाबपोश चार बदमाश वहां आए और जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्तौल दिखाया। इसके बाद 2 लाख रुपए लूटकर ले गए।

इससे पहले बदमाशों ने उसका मोबाइल ले लिया और मुंह पर टेप लगा दी व हाथ रस्सी से बांध दिए। व्यापारी के साथ बैठे व्यक्ति ने विरोध किया तो उसे भी पिस्तौल दिखा मारने की धमकी दी। ​थानाप्रभारी तेजवंत सिंह ने बताया कि लुटेरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।