भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर चार युवकों को ट्रक ने कुचला, दो की मौके पर मौत
भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात देवड़ा गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। इस दुर्घटना में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा तब हुआ जब चार युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर रॉन्ग साइड से सांचौर की ओर जा रहे थे। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही झाब थाना अधिकारी अरुण कुमार और बीट प्रभारी नरपत सिंह राजपुरोहित पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। झाब थाना अधिकारी अरुण कुमार ने बताया, मृतकों की पहचान देवड़ा निवासी पांचाराम पुत्र केवलाराम भील और पाबूराम पुत्र थानाराम भील के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल युवकों में देवड़ा निवासी आंबाराम पुत्र गमाराम भील और मंगलाराम पुत्र बाबूराम भील शामिल हैं। दोनों घायल युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सांचौर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

