Free Electricity: राजस्थान में फ्री बिजली का नया फॉर्मूला लागू, 77 लाख उपभोक्ताओं को गाइडलाइन से बड़ी राहत

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, डिस्कॉम्स ने पीएम सूर्यघर योजना के तहत नि:शुल्क बिजली के नए फॉर्मूले की गाइडलाइन गुरुवार को जारी कर दी। अब यह साफ हो गया है कि 1.1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को राज्य सरकार 17,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देगी, लेकिन पहले पैनल अपने खर्चे पर लगवाना होगा।

उपभोक्ताओं को इसके लिए पीएम सूर्यघर पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। केंद्र सरकार की 33,000 रुपये की सब्सिडी जारी होने के बाद डिस्कॉम उपभोक्ता के खाते में राज्य सरकार की अतिरिक्त सब्सिडी जमा कराएगा।

केवल उन्हीं को लाभ जिनकी खुद की छत होगी:-

डिस्कॉम ने स्पष्ट किया है कि सोलर पैनल केवल उन्हीं उपभोक्ताओं के लगाए जाएंगे, जिनके पास अपनी छत होगी। योजना के तहत 150 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं का मासिक बिल शून्य रहेगा। उन्हें किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होगा। ऐसे करीब 77 लाख उपभोक्ताओं को योजना से लाभ मिलेगा।

डिस्कॉम लेगा लोन, सरकार चुकाएगी किस्त:-

उपभोक्ताओं को सब्सिडी राशि देने के लिए डिस्कॉम लोन लेगा। इस लोन की किस्त जितनी होगी, उतनी राशि सरकार डिस्कॉम को देगी।

आवेदन की प्रक्रिया:-

  1. पंजीकृत उपभोक्ता को राजस्थान डिस्कॉम वेबसाइट या बिजली मित्र मोबाइल ऐप पर सहमति देनी होगी।
  2. इसके बाद राष्ट्रीय पोर्टल (पीएम सूर्यघर योजना) पर अधिकृत विक्रेता का चयन करके स्वयं सोलर पैनल लगवाना होगा।
  3. सोलर सिस्टम की न्यूनतम क्षमता 1.1 किलोवाट होगी।
  4. पैनल लगने के बाद डिस्कॉम की टीम निरीक्षण कर सब्सिडी स्वीकृत करेगी।

बिल रहेगा शून्य:-

150 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आएगा। योजना से जुड़ने पर उन्हें केंद्र और राज्य सरकार दोनों की सब्सिडी का लाभ मिलेगा।

— आरती डोगरा, अध्यक्ष, राजस्थान डिस्कॉम्स