कुम्हार धर्मशाला प्रांगण में आयोजित हुआ निःशुल्क आंखों का कैंप, 380 लोगों ने लिया लाभ

खाजूवाला, गुडविल आई एंड जनरल हॉस्पिटल बीकानेर एवं उज्जवल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से बुधवार को वार्ड नंबर 7 माल कॉलोनी स्थित कुम्हार धर्मशाला में आंखों का निशुल्क कैंप का आयोजन रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल रहे।


विधायक ने कहा कि हम रोज़मर्रा की जिंदगी में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना ही भूल जाते हैं वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं। जिनके पास जांच और इलाज के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है। ऐसे लोग ना चाहते हुए भी अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज़ कर देते हैं। आज के समय में आंखों की समस्या बहुत आम हो गई है, जो ना सिर्फ बुजुर्गों को बल्कि युवाओं को भी अपनी चपेट में ले चुकी है। मैं गुडविल आई एंड जनरल हॉस्पिटल बीकानेर एवं उज्जवल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की सहराना करता हूं कि इनके द्वारा फ्री आंखों की जांच ओर ऑपरेशन करवाए जा रहे हैं।


सोसाइटी के अध्यक्ष सुनील माहर ने बताया कि कैंप में डॉ. ललिता कच्छावा व डॉ. अपूर्व कच्छावा व वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. श्याम कच्छावा ने अपनी सेवाएं दी। कैंप में 380 लोगों ने अपनी आंखों की जांच की गई जिसमें से 48 लोगों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए। जिनका नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इस दौरान पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा, वृताधिकारी अमरजीत चावला, नगरपालिका ईओ सोहनलाल नायक, थानाधिकारी बलवंत कुमार, कुंदन सिंह राठौड़, सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल लिंबा, रामप्रताप सरेलिया सहित लोग मौजूद रहे। समापन के दौरान कुम्हार समाज के अध्यक्ष हंसराज गोयल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया मंच संचालन अध्यापक अनिल भोभरिया ने किया।