खाजूवाला, श्री राम हॉस्पिटल बीकानेर द्वारा खाजूवाला पुलिस थाना में गुरुवार को पुलिसकर्मियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर खाजूवाला पुलिस वृताधिकारी अंजुम कायल, थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत उपस्थित रहे।
शिविर श्रीराम हॉस्पिटल के तत्वाधान में खाजूवाला पुलिस थाना में आयोजित किया गया। शिविर में पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजनो के लिए नि:शुल्क स्वास्थय जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत नि:शुल्क ई.सी.जी., ब्लड शुगर व आवयश्कतानुसार बाकी जाँच की गई। साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई RGHS योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। श्रीराम अस्पताल बीकानेर शाखा में एक ही छत के नीचे RGHS योजना के तहत सभी सुचिनुसार आपरेशन, ओपीडी, लैबोरेटरी सहित अन्य जांचे व दवाईयों भी निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है।
शिविर में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. बलवान के नेतृत्व में भेजी गई। टीम डॉ. रमेश पूनिया, चरण सिंह, मोहमद शैख़ नावेद, सुलोचना, दीपक, लैब तकनीशियन ऋषि के द्वारा किया गया।