











Free Travel: राजस्थान में 25 लाख परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बसों में इतने दिन निशुल्क यात्रा का मिला तोहफा
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने आगामी चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। यह परीक्षा 19 से 21 सितंबर तक आयोजित होगी, जिसमें प्रदेशभर से लगभग 24.71 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पारियों में होगी—सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक।
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए निगम ने परीक्षा दिवस से दो दिन पूर्व और दो दिन बाद तक निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। यानी परीक्षार्थियों को सात दिनों तक मुफ्त बस सेवा मिलेगी। साथ ही अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी, ताकि आवागमन में किसी तरह की दिक्कत न हो।
निगम मुख्यालय ने सभी प्रबंधकों व मुख्य प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थित प्रबंधन और पर्याप्त स्टाफ तैनात रहे। इसके अलावा, तकनीकी व प्रशासनिक सभी इंतजाम पूरी सतर्कता से सुनिश्चित किए जाएंगे, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

