दोस्त ने रची साजिश, फर्जी जन्मदिन पार्टी में बुलाकर युवक का अपहरण कर हत्या की
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, अजमेर जिले से जमीन विवाद से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मृतक लेखराज रेगर की हत्या उसके ही दोस्त श्याम सिंह रावत ने लालच के चलते रची गई साजिश के तहत कर दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि श्याम सिंह ने फर्जी जन्मदिन पार्टी का बहाना बनाकर लेखराज को जाल में फंसाया और फिर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
जन्मदिन के बहाने रचा गया जाल:-
13 अक्टूबर की रात श्याम सिंह ने लेखराज को “जन्मदिन मनाने” के बहाने बुलाया। लेकिन यह कोई जश्न नहीं, बल्कि पहले से रचा गया खूनी षड्यंत्र था। वहां लेखराज का पहले अपहरण किया गया और फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि श्याम सिंह एक दिन पहले ही पोटाश गांव के जंगल में गड्ढा खुदवाने गया था — ताकि हत्या के बाद शव को वहीं दफनाया जा सके।
जमीन के लालच में रचा गया खूनी खेल:-
मृतक लेखराज रेगर के पुत्र पार्थ रेगर की रिपोर्ट के अनुसार, डूंगरिया खुर्द स्थित दादी घेवरीदेवी के हिस्से की जमीन लेखराज के नाम थी। इसी जमीन को लेकर उसका ननिहाल पक्ष और श्याम सिंह रावत के बीच विवाद चल रहा था। लेखराज ने जमीन का कब्जा छुड़वाने और कन्वर्जन के लिए श्याम सिंह को पैसे दिए थे, लेकिन उसने पैसे हड़प लिए और जमीन बेचने का दबाव बनाने लगा। लेखराज के इंकार करने पर विवाद बढ़ा और रंजिश ने हत्या का रूप ले लिया।
तेजाब, कास्टिक सोडा और नमक से मिटाई पहचान:-
हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए आरोपियों ने तेजाब, कास्टिक सोडा और नमक का इस्तेमाल किया ताकि शव जल्दी सड़-गल जाए और पहचान मिटाई जा सके। इस वारदात से पहले श्याम सिंह ने जंगल में गड्ढा खुदवाने के लिए “गति पाउडर” (मिट्टी नरम करने वाला रासायनिक पदार्थ) का भी प्रयोग किया था।
पांच आरोपी गिरफ्तार, वारदात के सबूत बरामद:-
पुलिस ने मुख्य आरोपी श्याम सिंह रावत सहित उसके चार साथियों — बीरम सिंह रावत, छगन सिंह रावत, नरेश रावत और विमल सिंह रावत — को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सभी ने जमीन विवाद और पैसों के लेन-देन को लेकर हत्या की बात कबूल की है। पुलिस ने तेजाब की बोतलें, फावड़े, मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद कर लिए हैं।
शुक्रवार को पुलिस इस पूरे जघन्य हत्याकांड का विस्तृत खुलासा करने वाली है। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीण दंग हैं कि एक दोस्त ने ही लालच और संपत्ति के लोभ में अपने साथी की जान ले ली।

