rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

जैसलमेर बस हादसे की FSL रिपोर्ट, चौंकाने वाला खुलासा… हादसे की वजह आई सामने

R.खबर ब्यूरो। जैसलमेर के थईयात गांव में हुए बस हादसे की Forensic Science Laboratory (FSL) रिपोर्ट आ गई है, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हादसे की वजह बस की छत पर लगे AC की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट था। जोधपुर और जयपुर की FSL टीमों ने संयुक्त जांच के बाद यह निष्कर्ष दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, AC की वायरिंग सीधे इंजन से जुड़ी हुई थी और वहीं से चिंगारी निकलने के कारण आग फैल गई। बस में धुआँ और कार्बन मोनोऑक्साइड फैलने से यात्रियों को दम घुटी हुई। खिड़की तोड़ते ही ऑक्सीजन मिलने पर आग और भड़क गई। वहीं, बस के नीचे का हिस्सा, टायर और डीजल टैंक पूरी तरह सुरक्षित पाए गए, जिससे साबित हुआ कि आग बस के ऊपर से लगी थी।

FSL ने यह भी साफ किया कि बस में पटाखे या किसी विस्फोटक सामग्री के कोई प्रमाण नहीं मिले। डिग्गी में मिले पटाखे पानी में भीगे हुए पाए गए। हादसे में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है।

पुलिस ने बस मालिक, ड्राइवर और बस बॉडी बनाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। SP अभिषेक शिवहरे ने कहा कि बस में गंभीर लापरवाही और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के मामले सामने आए हैं।