शिक्षा क्षेत्र में प्रेरणादायक कार्य, शनिवार शाम को हुआ भव्य उद्घाटन समारोह

खाजूवाला, शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए आईडीएससी रक्षा मंत्रालय में कार्यरत युवा अनिल गुरावा ने अपनी पूज्य दादी की पावन स्मृति में रावला रोड़ स्थित वेदमाता गायत्री मंदिर परिसर में ‘गंगा वाचनालय’ लाइब्रेरी का निर्माण कर एक अनुकरणीय मिशाल प्रस्तुत की है। इस वाचनालय को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जिसमें अत्याधुनिक 36 सीटिंग अरेंजमेंट, एयरकंडिनर, प्रत्येक सीट पर अलग-अलग लाइट व्यवस्था, हाई-स्पीड फ्री वाई-फाई, कम्प्यूटर, प्रिंटर, फर्नीचर, सीसीटीवी कैमरा निगरानी और बैकअप लाइटिंग जैसी व्यवस्थाएं लाइब्रेरी में शामिल हैं।

यह संपूर्ण वाचनालय ब्राह्मण समाज सेवा समिति को समर्पित किया गया है, जिसका निर्माण कार्य एडवोकेट पुरुषोत्तम सारस्वत की प्रेरणा एवं निगरानी में सम्पन्न हुआ। इस वाचनालय का शनिवार शाम को वेदमाता गायत्री के आशीर्वाद से भामाशाह तोलाराम गुरावा के सान्निध्य में आयोजित किया गया।

इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास तथा बीकानेर देहात भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया उपस्थित रहे। समारोह के उपरांत धर्मशाला प्रांगण में भंडारे का आयोजन भी किया गया।
समाज के सचिव काशी सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अवसर न केवल गुरावा परिवार के लिए, बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए गौरवपूर्ण होगा। इस दौरान सर्व समाज की उपस्थिति में गुरावा परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान एसडीएम रमेश कुमार, सीओ अमरजीत चावला, थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत, नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।