25 हजार का इनामी गैंगस्टर अजय सिंह गिरफ्तार, ‘कॉर्पोरेट मॉडल’ में चलाता था अपराध नेटवर्क, गैंग में भर्ती के लिए लेता था इंटरव्यू

R..खबर ब्यूरो। राजस्थान, सरहदी जिले बाड़मेर में जहां विकास की रफ्तार बढ़ रही है, वहीं अपराध का साया भी तेजी से फैलता जा रहा है। रंगदारी, लूट, हमले और जमीन कब्जाने जैसे संगीन अपराधों में शामिल संगठित गिरोहों पर अब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में 25 हजार के इनामी गैंगस्टर अजय सिंह को एटीएस (ATS) और एएनटीएफ (ANTF) की संयुक्त टीम ने शनिवार देर रात दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी अजय सिंह ने अपराध को ‘कॉर्पोरेट मॉडल’ का रूप दे रखा था — गैंग में भर्ती के लिए इंटरव्यू, वारदातों के बदले भुगतान, फाइनेंस कंपनियों की गाड़ियां छीनना और मोटी रकम लेकर आलीशान जिंदगी जीना उसका तरीका बन चुका था।

पढ़े:- Road Accident: 4 बेटियों के सिर से उठा माता-पिता का साया, इकलौते भाई की भी मौत; मातम में बदली शादी की खुशियां

मुंबई से बाड़मेर तक का अपराधी सफर:-

चौहटन थाना क्षेत्र के दुधवा खुर्द निवासी अजय सिंह पुत्र सवाई सिंह ने 12वीं तक पढ़ाई की और रोजगार की तलाश में मुंबई गया, जहां तीन साल तक एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर काम किया। 2020 में बाड़मेर लौटने के बाद उसने फाइनेंस का कारोबार शुरू किया, लेकिन जल्द ही मारपीट और धोखाधड़ी के केस दर्ज होने लगे।

कम मुनाफे से परेशान होकर उसने शराब ठेके का धंधा शुरू किया, पर असली ‘कमाई’ उसे अपराध की दुनिया में नजर आई। पहले धारिया गैंग का हिस्सा बनकर अजय सिंह ने जमीन कब्जाने और रंगदारी वसूली में हाथ आजमाया। बाद में उसने ‘केसर कालवी गैंग’ नाम से अपना खुद का गिरोह बना लिया और बदमाशों की भर्ती के लिए बाकायदा ‘इंटरव्यू’ लेने लगा।

फाइनेंस कंपनियों को बनाता था निशाना:-

अजय सिंह ने फाइनेंस कंपनियों से मोटी रकम लेकर गाड़ियां छीनने या पैसे लेकर छोड़ने का धंधा शुरू किया। हमले, लूट, रंगदारी वसूली और जमीन छुड़वाने जैसी कई वारदातों में उसका नाम सामने आया है। पुलिस रिकॉर्ड में वह खूंखार और शातिर अपराधी के रूप में दर्ज है।

पुलिस का बड़ा अभियान:-

एएनटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार देर रात छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, बाड़मेर में सक्रिय सभी गैंगस्टरों की सूची तैयार की जा चुकी है और विशेष टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।एसपी बाड़मेर ने कहा कि— जो भी अपराधी ‘कॉर्पोरेट स्टाइल’ में अपराध का नेटवर्क चला रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। बाड़मेर में अपराध पर सख्त नियंत्रण हमारी प्राथमिकता है।