अनाज कारोबारी से गैंगस्टर ने मांगी फिरौती,मारने की दी धमकी, बोले- रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहना

खाटूश्यामजी में अनाज कारोबारी से गैंगस्टर वीरेंद्र चारण और राहुल रिणाउ ने फिरौती मांगी है। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। गैंगस्टर ने वॉट्सऐप पर वॉयस कॉल और वॉयस नोट भेजा है। बता दें कि राहुल रिणाउ फतेहपुर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जो बीकानेर जेल से मर्डर के मामले में पैरोल पर बाहर आया था। इसके बाद वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गया था। खाटूश्यामजी कोतवाली थाने में अनाज कारोबारी पूरणमल के बेटे विजय ने मामला दर्ज करवाया है। कारोबारी के बेटे विजय ने रिपोर्ट में बताया-उसके पिता के नंबर से वह खुद वॉट्सऐप अपने मोबाइल में चलाता है। 28 अक्टूबर को वॉट्सऐप पर विदेशी नंबरों से एक वॉयस कॉल और वॉयस नोट आया। कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर राहुल रिणाउ होना बताया। गैंगस्टर ने कहा- पैसों की फिरौती के लिए कॉल किया है। इसके बाद वापस कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा- वीरेंद्र चारण बोल रहा हूं। यदि फिरौती की रकम नहीं दी तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।