rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

द ग्रेट खली की मौजूदगी में हुई सीडब्लूई लाइव फाइट


खाजूवाला, खाजूवाला के खेल स्टेडियम में जीनोवा सोलर की ओर से अवॉर्ड शॉ का आयोजन किया गया। जिसमें द ग्रेट खली, बॉलीवुड़ कॉमेडियन राजपाल यादव, हरियाण्वी गायक कलाकार अजय हुड्डा, पंजाबी गायक कलाकार हरजीत हरमन, जगपाल सन्धू सहित दर्जनों कलाकार मौजूद रहे। वहीं सीडब्ल्यूसी की लाईव फाईट का आयोजन किया गया।


जीनोवा सोलर राजस्थान स्टेट हैड यूनस खान ने बताया कि खाजूवाला के खेल स्टेडियम में शनिवार शाम को आयोजित जीनोवा अवॉर्ड शॉ सीजन 2 में द ग्रेट खली पहुंचे। द ग्रेट खली के निर्देशन में यहां सीडब्ल्यूसी की लाईव फाईट हुई। जिसमें पुरूषों व महिलाओं की फाईट दर्शकों को देखने को मिली। इसी के साथ ही बॉलीवुड कॉमेडियन राजपाल यादव ने मंच पर कॉमेडी कर लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम में हरियाण्वी गायक कलाकार अजय हुड्डा अपनी टीम के साथ पहुंचे और यहां अपने गाने गाकर समा बान्धा।

इसी के साथ ही पंजाबी गायक कलाकार हरजीत हरमन, जगपाल सन्धू सहित दर्जनों कलाकार मौजूद रहे। जिन्होंने भी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम को देखने के लिए दूर दराज व स्थानीय हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। जिस कारण यहां नेटवर्क जाम हो गया। इसी के साथ ही खाजूवाला वृताधिकारी अमरजीत चावला के नेतृत्व में खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार, पूगल थानाधिकारी पवन सिंह, दंतौर थानाधिकारी जेठाराम के साथ मय पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। कार्र्यक्रम में व्यवस्था बनाने के लिए प्राईवेट बाऊंसर भी लगाए गए थे।


खाजूवाला में मुंबई, पंजाब, हरियाणा के सितारे आए पहुंचे। अवॉर्ड शॉ में फस्ट विजेता को मोटरसाइकिल दी गई। वही अन्य को फ्रिज, वासिंग मशीन, सोलर, झटका मशीन और चाँदी के दिए गए।