राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सीएचसी खाजूवाला में बालिकाओं ने बनाई रंगोली

खाजूवाला, नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान कंप्यूटर सेंटर के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाजूवाला में राष्ट्रीय बालिका दिवस के तहत रंगोली बनाकर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे बालिकाओं के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया।
सीएचसी प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर ने कहा कि यह एक बहुत अच्छी मुहिम है, हम सबको मिलकर समाज को जागृत करना होगा। इस मौके पर सेंटर के द्वारा नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण ले चुकी बालिकाओं को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय कांग्रेस आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव गोकुल प्रसाद वर्मा ने कहा कि आज भारत की बेटियां आकाश से समुंद्र तक हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है, बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए उनका चहुमुखी विकास करना है। ताकि समाज में वह पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ सके। शिवा गर्ल्स कॉलेज प्रिंसिपल अरुणा गुलगुलिया ने बालिकाओं को सम्मानित किया व अधिकारों की बात कही। राजस्थान सरकार ने भी बेटियों को और ज्यादा सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बालिका दिवस की परंपरा शुरू की है। इस मौके पर सुनील माहर ने आए हुए अतिथियों व बच्चों का आभार व्यक्त किया।