Good News: त्योहारी सीज़न में यात्रियों को बड़ी राहत, उत्तर पश्चिम रेलवे ने चलाईं 25 स्पेशल ट्रेनें
R.खबर ब्यूरो। नवरात्रि से लेकर दिवाली तक बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने 25 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। अधिकारियों के अनुसार, इन ट्रेनों की शुरुआत से त्योहारों पर यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने में आसानी होगी।
अभी स्थिति यह है कि हावड़ा, अहमदाबाद और मुंबई जैसे प्रमुख रूट की नियमित ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ रही है, जिससे यात्रियों को टिकट पाने में परेशानी हो रही है। स्पेशल ट्रेनों से इस दिक्कत में कमी आने की उम्मीद है।
लंबी दूरी की ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़:-
रेलवे मुख्यालय के मुताबिक, ये ट्रेनें देश के कई बड़े शहरों जैसे हावड़ा, पुणे, मऊ, तिरुपति, कानपुर सेंट्रल और बांद्रा तक संचालित होंगी। इनमें खातीपुरा–हावड़ा, अजमेर–रांची, बीकानेर–शिरडी और अजमेर–बांद्रा जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। ज्यादातर ट्रेनें दिवाली तक 6 से 10 चक्कर लगाएँगी।
फुल चल रहीं नियमित ट्रेनें:-
कोच बढ़ाने के बावजूद राजस्थान से मुंबई, अमृतसर, कोलकाता, अहमदाबाद, पुणे, उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली अधिकांश ट्रेनें पहले से फुल हैं। कई ट्रेनों में वेटिंग 100 से भी ज्यादा पहुँच चुकी है। टिकट काउंटर और ऑनलाइन पोर्टल पर भी भारी दबाव बना हुआ है।
क्राउड मैनेजमेंट की तैयारियाँ:-
त्योहार के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने जयपुर जंक्शन सहित प्रमुख स्टेशनों पर विशेष इंतज़ाम किए हैं। प्लेटफार्म टिकट की संख्या सीमित कर दी जाएगी और केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही ट्रेन के समय से पहले प्रवेश मिलेगा। साथ ही आरपीएफ और जीआरपी की गश्त भी बढ़ाई जाएगी ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।

