











Good News: RSSB ने हजारों पदों पर की शिक्षक भर्ती की घोषणा, नवंबर से शुरू होंगे ऑनलाइन फॉर्म, जानें कब होंगे एग्जाम?
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (RSSB) ने राज्य में ग्रेड-III शिक्षकों के 7500 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन अगले साल जनवरी माह में किया जाएगा।
बोर्ड के अनुसार, केवल वे उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे जिन्होंने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। भर्ती से जुड़ा आधिकारिक नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म नवंबर के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है।
इन विभागों में होंगे पद:-
इस भर्ती में शिक्षा विभाग और संस्कृत शिक्षा विभाग दोनों के पद शामिल होंगे। इस बार स्पोर्ट्स कोटे और शारीरिक रूप से दिव्यांग अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन बोर्ड स्वयं करेगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर आलोक राज ने बताया कि REET परीक्षा के बाद ग्रेड-III शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से आयोजित की जाएगी।
17 से 21 जनवरी के बीच होगी परीक्षा:-
ग्रेड-III शिक्षक भर्ती परीक्षा 17 से 21 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा को और मजबूत किया गया है।
बोर्ड ने बताया कि स्पोर्ट्स और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष जांच प्रक्रिया अपनाई जाएगी। साथ ही सभी अभ्यर्थियों की पहचान पूर्व भर्ती परीक्षाओं के बायोमेट्रिक डाटा से मिलान कर सत्यापित की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

