खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में गुरुवार को अच्छी बारिश हुई। गाँव-ढ़ाणियों में हुई बारिश से गली-मोहल्लों में पानी भर गया। लेकिन खेतों में हुई मूसलाधार बारिश से एकबारगी फसलों को जीवनदान मिल गया हैं। मनीष पुगलिया ने बताया कि 4 केवाईडी, 5 केवाईडी, 6 केवाईडी, 7 केवाईडी आदि जगह 10 से 15 अंगुल बारिश हुई।
वहीं लक्ष्मण ने बताया कि 5 केवाईडी में बारिश से सरकारी स्कूल व गलियों में पानी भरने से दरिया बन गया। दूसरी तरफ बारिश से खाजूवाला के चक 2 बीआरडब्ल्यूएम बेरिंयावाली में ओमप्रकाश व गौरीशंकर के मकान कच्चे होने के कारण गिर गए और जलभराव होने से सामान खराब हो गया। इसके अलावा कई कच्चे मकानों में दरारें भी आ गई।