











R खबर, गूगल पे से बिना क्यूआर स्कैनर किए पेमेंट कर सकेंगे अब यूजर्स। गूगल पे ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। इसका नाम कंपनी ने टेप टू पे पर रखा है। नाम से ही इस फंक्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह फंक्शन यूजर को सिर्फ एक टेप से पेमेंट करने की सुविधा देता है। इससे आप अपने फोन को पोस मशीन पर टेप करके पेमेंट कर सकेंगे।

