rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Govt Job: राजस्थान में 574 पदों पर होगी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को दोबारा शुरू कर दिया है। उम्मीदवार 20 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2025 रखी गई है।

पिछली भर्ती सेवा नियमों में बदलाव के कारण रद्द कर दी गई थी, हालांकि पदों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बार सभी उम्मीदवारों के लिए नए सिरे से आवेदन करना अनिवार्य होगा। न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष (1 जुलाई 2025 तक) निर्धारित की गई है। पिछली बार इस भर्ती में लगभग 1.75 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

परीक्षा और चयन प्रक्रिया:-

इस बार लिखित परीक्षा 1 से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। नए नियमों के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में कम से कम 36 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। आरक्षित वर्ग को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, पिछली भर्ती में कुछ अभ्यर्थी बहुत कम अंक लाकर भी चयनित हो गए थे। इसे रोकने के लिए आयोग को सख्त निर्देश दिए गए हैं। भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होंगे, और आवश्यकता पड़ने पर आयोग स्केलिंग, मॉडरेशन या नॉर्मलाइजेशन पद्धति का इस्तेमाल कर सकता है। विस्तृत पाठ्यक्रम जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।