Govt Job: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की अहम सूचना, 12 अक्टूबर तक वापस ले सकेंगे इस परीक्षा के आवेदन
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर ने गृह रक्षा विभाग में प्लाटून कमांडर पदों की भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जारी की है। बोर्ड ने उन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन वापसी (Withdraw) का अवसर दिया है जिन्होंने पहले 84 पदों के लिए आवेदन किया था लेकिन अब परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना चाहते।
बोर्ड सचिव भागचंद बघेल के अनुसार, यह सुविधा 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025, मध्यरात्रि 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने SSO Portal पर लॉगिन कर Recruitment Portal के My Recruitment सेक्शन में संबंधित परीक्षा के सामने दिए गए Withdraw Button पर क्लिक करके आवेदन वापस ले सकते हैं।
बघेल ने चेताया कि यदि वांछित योग्यता न रखने वाले अभ्यर्थी समय पर आवेदन वापस नहीं लेते, तो पात्रता जांच के बाद उनके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, अभ्यर्थियों को त्रुटि सुधार (Correction) का अवसर भी दिया गया है। यह सुविधा 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025 तक रहेगी। इस दौरान अभ्यर्थी 300 रुपये ऑनलाइन शुल्क जमा करके आवेदन की प्रविष्टियों में सुधार कर सकते हैं। लेकिन OTR के समय दर्ज नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षणिक योग्यता में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय के बाद कोई भी संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा और ऑफलाइन आवेदन नहीं माने जाएंगे।
ज्ञात हो कि यह परीक्षा 22 नवंबर 2025 को आयोजित होगी और बाकी सभी शर्तें पूर्व विज्ञापन संख्या 05/2025 दिनांक 17 जुलाई 2025 के अनुसार यथावत रहेंगी।

